आज वर्ल्ड का सबसे बड़ा सर्च इंजन हे google. इसके कई सारे प्रोडक्ट हे जो रैंकिंग में टॉप 10 में हे. हम में से कई लोग google के फीचर के बारे में जानते भी नहीं होंगे. चाहे IMEI का पता लगाना हो या खोया हुआ फोन खोजना हे google हर जगह आपकी मदद करेगा. आईये जानते हे google के amazing फीचर के बारे में. Google’S Amazing Feature 1. गूगल के पास हे आपकी कुंडली google के पास आपकी सारी गतिविधियों की जानकारी होती हे. अगर आपके फोन में internet स्टार्ट रहते हे, तो gmail आईडी से यहाँ तक पता चल सकता हे की कल रात आप कितने बजे सोये या किस-किस रास्ते कहाँ-कहाँ गए. 2. Two-Step Verification gmail आईडी का password सुरक्षित रखने के लिए Two-Step Verification से ही हर बार gmail पर लोग-इन करें. इसमें हर बार एक code मेसेज आएगा, यह डालने पर ही account लोग-इन कर पाएंगे. सुविधा स्टार्ट करने के लिए my account पर जाएँ और sign in and security पर जाकर यह सुविधा शुरू कर सकते हे. 3. IMEI का पता लगाना फोन खो जाने की स्थिति में IMEI नंबर से उसके बारे में पता लगाया जा सकता हे. मोबाइल के बिल और डिब्बे ...
किडनी स्टोन गुर्दे में कैल्शियम oxalate के संग्रह जमा होने से होने बाली एक बीमारी है, महिलाओं की तुलना में पुरुषों में यह गुर्दे की पथरी विकसित होने का अधिक खतरा होता है। गुर्दे की पत्थरी को दूर करने के लिए, पानी का खूब सेवन करें। दुनिया भर के दस में से एक व्यक्ति किसी न किसी रूप में गुर्दे यानी किडनी की बीमारी या विकारों से ग्रस्त है। किडनी के ये विकार ही अंत में गुर्दे की खराबी(किडनी फेलियोर) का कारण बनते है। लक्षण - 1) पीठ और साइड में असहनीय दर्द 2) दर्द पेशाब करते समय 3) उल्टी और मतली 4) मूत्र में रक्त 5) अधिक बार पेशाब 6) बैठने में असमर्थ 7) मूत्र में बू गुर्दे में पथरी होने का कारण - आहार में बहुत ज्यादा नमक खाने से बचें। उच्च रक्तचाप (अनियंत्रित) असंतुलित आहार पानी की कमी आनुवंशिकता गुर्दा रोगों गाउट आंत्र रोग READ MORE Zingat Wish