Skip to main content

बैंक से लोन कैसे लें ये 8 तरीके bank personal loan jankari kaise le

Bank Loan jankari 2019 आसानी से मिल जाता है, क्‍योंकि यह कंज्‍यूमर ड्रिवेन वर्ल्‍ड है, यानी उपभोक्‍ताओं की ही यहां चलती है. जबकि सच्‍चाई यह भी है कि बड़ी संख्‍या में लोगों को अलग-अलग कारणों से बैंक लोन देने से मना कर देते हैं.

आज हम बता रहे हैं कि अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो आप क्‍या करें

सबसे पहले वजह जानें 

बैंक द्वारा लोन के लिए मना करने पर सबसे पहले जानें कि इसकी वजह क्‍या है. बैड क्रेडिट रेटिंग से लेकर कम आय जैसी इसकी कई वजहें हो सकती हैं. वजह जानने से इसका हल निकालना आपके लिए आसान हो सकता है.


कम आय

गांवों और छोटे शहरों में इस तरह के मामले अधिक सामने आते हैं. इन जगहों पर कम आय की वजह से बैंक या अन्‍य वित्‍तीय संगठन लोगों को लोन देने से इंकार कर देते हैं. बैंक को जब लगता है कि आप उनका लोन चुकाने में सक्षम हैं, तब ही वह आपको लोन देता है.

खराब क्रेडिट रेटिंग

खराब क्रेडिट रेटिंग की वजह से भी अक्‍सर बैंक लोन देने से इंकार कर देते हैं. आपका सिबिल स्‍कोर 300 से लेकर 900 के बीच हो सकता है. वैसे 750 के आसपास का सिबिल स्‍कोर अच्‍छा माना जाता है और 79 फीसदी लोन 750 से अधिक सिबिल स्‍कोर वालों को ही दिया जाता है.

इसी तरह कंपनियों के मामले में कंपनीज क्रेडिट रिपोर्ट (सीसीआर) देखा जाता है. इसके तहत 1 से 10 के बीच रैंक दिया जाता है. 1 जहां सर्वोच्‍च होता है, वहीं 10 सबसे खराब. जिन कंपनियों को 4 या उससे अधिक रैंक मिलता है, उन्‍हें लोन आसानी से मिल जाता है. ऐसे में क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों से अपनी रेटिंग जरूरत चेक करवा लें.

क्रेडिट रेटिंग के लिए लगते हैं 550 रुपए

क्रेडिट रेटिंग के लिए एक व्‍यक्ति को अमूमन 550 रुपए और कंपनी को 3000 रुपए देने होते हैं. इसकी ठीक से पड़ताल करने और खामियों को दूर करने से आपको लोन मिल सकता है. उदाहरण के लिए, हो सकता है कोई लोन आपने चुका दिया हो, लेकिन अभी भी यह बकाया दिखाया गया हो.

विकल्‍प की तलाश करें

हर बैंक के पैमाने अलग-अलग होते हैं. इसलिए जरूरी नहीं है कि अगर एक बैंक ने लोन देने से इंकार कर दिया हो तो दूसरा बैंक भी आपको लोन नहीं देगा. उदाहरण के लिए, रीजनल कॉपरेटिव बैंक या ग्रामीण बैंक कई दफा आसानी से लोन दे देते हैं.

गारंटर खोज लें

अगर लोन के लिए आपकी इनकम पर्याप्‍त नहीं है तो आप एक गारंटर खोज लें, जो आपके लिए गारंटी दे सके. गारंटर आपके परिवार का कोई सदस्‍य या फिर मित्र हो सकता है.

दे सकते हैं कॉलैटरल 

बैंक अलग लोन नहीं दे तो उसे आप कॉलैटरल दे सकते हैं. कॉलैटरल के रूप में आप घर या कोई और चीज दे सकते हैं. इससे बैंक लोन के प्रति आश्‍वस्‍त हो सकते हैं.

बार-बार नहीं करें लोन के लिए आवेदन

लोन रिजेक्‍ट होने के बाद बार-बार इसके लिए आवेदन नहीं करें, क्‍योंकि बार-बार आवेदन करने से आपकी स्थिति और कमजोर हो जाती है.


READ MOREZingat Wish

Popular posts from this blog

शरीर गर्म रहना कारण इलाज Body heat problem hindi treatment

Body Temperature- मानव शरीर का सामान्य तापमान 98.6 Degrees (98.6°F (37°C)) होता है आज बताऊंगा sarir garam hona hatheli ka garam rehna body heat kam karne ke upay heat treatment in hindi language hath garam rehna hatheli garam hona khoon ki garmi ka ilaj in hindi hath pair garam rehna body temperature का जरूरत से अधिक या कम होना सामान्य बात नहीं आपके शरीर आपको सूचित करना चाहता है इससे समझे और टेम्परेचर सही करने की कोशिश करने की जरूरत है अधिक तापमान से अनिद्रा, आंखों और पेट में जलन, और कई अन्य अप्रिय रोग पैदा करता है। निधि धवन, सरोज सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में डायटेटिक्स के विभागाध्यक्ष हैं,उनके अनुसार " आप को अपने खानपान की आदतों को बदलना होगा तब अपने शरीर के तापमान को नियमित रखने में मदद मिलेगी शरीर में अतिरिक्त गर्मी पैदा होने के कारण होते है  sarir garam hona • रोग, बुखार और मस्तिष्क संबंधी बीमारियों। • असामान्य थायराइड गतिविधि है, जो चयापचय में वृद्धि का कारण बनता है और इसलिए अतिरिक्त गर्मी उत्प...

भारत की सबसे कामयाब 5 कारें क्यों की बंद ये है वजह

Popular cars in india with price भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्‍ट्री में कई ऐसी कामयाब कारें रहीं है जि‍न्‍होंने एक वक्‍त पर सड़कों पर राज कि‍या। लेकि‍न इन कारों को कंपनि‍यों की ओर से बंद कर दि‍या गया। इसमें कंपनि‍यों की स्‍ट्रैटजी, दूसरी कारों की सेल, एमि‍शन नॉर्म आदि‍ कारण शामि‍ल हैं।  हालांकि‍, ये कारें आज भी कुछ लोगों के पास हैं और यह सड़कों पर भी दि‍खाई दे जाती हैं। यहां हम आपको भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्‍ट्री की कुछ ऐसी ही सक्‍सेसफुल कारों के बारे में बता रहे हैं। ह्युंडई सेंट्रो   साउथ कोरि‍या की कार कंपनी ह्युंडई की सबसे पॉपुलर हैचबैक कार सेंट्रो रही। भारत में सेंट्रो का प्रोडक्‍शन 1998 में तमि‍लनाडु के श्रीपेरंबुदुर में शुरू कि‍या गया। एक वक्‍त पर इस कार का हैचबैक सेगमेंट पर पूरी तरह से कब्जा हो गया था। हालांकि‍, इस कार को अचानक कंपनी की ओर से 2014 में बंद कर दि‍या गया। लॉन्‍च होने से बंद होने तक कंपनी ने इसकी 13.60 लाख यूनि‍ट्स को बेचा। बंद होने की वजह: सेट्रों को बंद करने के पीछे दूसरी कारों जैसे एलि‍ट आई20 के लि‍ए कैपेसि‍टी को बनाना था। ऐसे में सेंट्रो को प्रोडक्‍शन...

अंजना ओम कश्यप सैलरी पति बॉयफ्रैंड के बारे में Anjana om kashyap income salary wiki

Anjana om kashyap biography in hindi -कहते हे काम कोई छोटा नहीं होता यही साबित कर के दिखाया अंजना ओम कश्यप Doordarshan आंखों देखी से अपने करियर की शुरुआत की  और फिर ज़ी न्यूज़, न्यूज़ 24 और स्टार न्यूज़ जैसे प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनलों में काम किया है... आजकल देश का प्रसिद्ध न्यूज़ चेंनल आजतक चैनल में Senior Editor and News Anchor. के रूप में काम करती ये पत्रकार Born: 12 June 1975 उम्र - लगभग 41 साल  Ranchi, झारखण्ड से राजनीतिक मुद्दों पर बहस अंजना कश्यप का पसंदीदा विषय है.सबसे anjana om kashyap income - 1 करोड़ रूपए सालाना + anjana om kashyap contact no - private  anjana om kashyap family background om kashyap ips delhi police - टीवी चैनल 'आज तक' की एंकर अंजना ओम कश्यप के आईपीएस पति मंगेश कश्यप आगे जरूर पढ़े  -   देश के 10 समाचार चेनल्स और उनके मालिकों की जानकारी anjana om kashyap salary - पर एप्पिसोड 8 लाख wiki mangesh kashyap om kashyap delhi police anjana om kashyap in sultan जाती Caste of Anjana Om Kashy...