Skip to main content

दिव्या भारती की मौत का कारण डेथ कैसे हुई divya bharti death reason history sanjay dutt hindi

दिव्या भारती कम समय में ही युवाओं के दिल की धड़कन बन गई दिव्या भारती कैसे मरी उस समय दिव्या भारती age ओर दिव्या भारती का मौत का वीडियो divya bharti sister ये आपको जनना जरूरी है divya bharti marriage video

 दिव्या भारती वीडियो महज 19 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली उनकी खूबसूरती और जबरदस्त एक्टिंग ने दर्शकों का दिल मोह लिया था
5 अप्रैल, 1993 से अब तक दिव्या को गुजरे 23 साल हो गए हैं, लेकिन आज भी वो लोगों के दिलों में जिंदा हैं बॉलीवुड में दिव्या भारती जैसी शायद ही कोई हीरोइन रही हो जिसने करियर के पहले साल में ही 12 फिल्में कीं, जबरदस्त हिट हुई, लेकिन दूसरे ही साल मौत को गले लगा कर चली गई

दिव्या भारती की मौत का कारण डेथ कैसे हुई


इनका नाम आते ही 'ऐसी दीवानगी' और 'सात समंदर' याद आता है 25 फरवरी 1974 को जन्मी दिव्या आज अगर होतीं तो 42 साल की हो गई होतीं लेकिन 19 साल की कम उम्र में ही वे चल बसीं और मौत की वजह आज तक साफ नहीं हो पाई।

divya bharti death sanjay dutt history 1993 video download last movie biography movies list songs

दिव्या भारती ने 1992 में फिल्म 'विश्वात्मा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया हालांकि इससे पहले वे कुछ तेलेगू फिल्में कर चुकी थीं। विश्वात्मा में ही उन्हें गाना मिला सात समंदर पार मैं तेरे पीछे पीछे आ गई। इस गाने ने दिव्या को गजब की सफलता दिलाई।

फिर इसी के बाद दिव्या ने लगातार 10 और हिंदी फिल्में की। जिसमें शोला औऱ शबनम, दिल का क्या कसूर, जान से प्यारा, दीवाना, दिल आशना है, गीत भी शामिल थीं। दिव्या को दीवाना के लिए लक्स न्यू फेस ऑफ द ईयर अवार्ड भी मिला।

एक ही साल में दिव्या ने अपनी अच्छी खासी पहचान बना ली थी।1993 में दिव्या की सिर्फ तीन ही हिंदी फिल्में रिलीज हो पाईं। ये थीं क्षत्रीय, रंग और शतरंज। ऐसा इसलिए क्योंकि ये दिव्या की जिंदगी का अंतिम साल था।

5 अप्रेल 1993 को अंतिम सांस लेने वाली दिव्या ने सुहागन ही दम तोड़ा क्योंकि उससे ठीक एक साल पहले ही तो उनकी शादी हुई थी। दिव्या भारती जब शोला औऱ शबनम की शूटिंग कर रही थीं तब फिल्म के हीरो गोविंदा ने उन्हें निर्देशक-निर्माता साजिद नाडियाडवाला से मिलवाया था।

दोनों में प्यार हुआ और शादी करने का फैसला कर लिया दिव्या ने इस्लाम धर्म कबूला और 10 मई 1992 को शादी कर ली। कुछ का तो ये तक कहना था कि दिव्या की आक्समिक मौत के पीछे साजिद का हाथ था! क्या हुआ था 5 अप्रेल की रात, जानिए

 दिव्या की अचानक हुई मौत के पीछे कई अटकलें लगाई गईं

कईयों ने इसे आत्महत्या बताया, कुछ ने एक्सीडेंट तो कुछ ने पति को जिम्मेदार बताया। एक वजह ये भी बताई गई कि साजिद के अंडरवर्ल्ड से रिश्ते होने की बात से दिव्या परेशान रहती थीं। उनकी मां के साथ भी उनकी अनबन रहती थी। रिश्तों से हार चुकी दिव्या ने मौत को ही आखिरी रास्ता चुना।

कई सालों तक तहकीकात करने के बावजूद पुलिस नजीते पर नहीं पहुंच पाई और 1998 में ये केस बंद कर दिया गया। लेकिन क्या हुआ था उस रात, कैसे हुई दिव्या की मौत और चंद घंटों पहले तक क्यों इतनी खुश थी दिव्या?अपनी मौत वाले दिन ही दिव्या ने मुंबई में ही अपने लिए नया 4BHK का घर खरीदा था और डील फाइनल की थी।

दिव्या ने ये खुशखबरी अपने भाई कुणाल को भी दी थी। दिव्या उसी दिन शूटिंग खत्म कर के चेन्नई से लौटी थीं। उनके पैर में भी चोट थी। रात के करीब 10 बजे होंगे जब मुंबई के पश्चिम अंधेरी, वरसोवा में स्थित तुलसी अपार्टमेंट के पांचवें माले पर उनके घर में उनकी दोस्त और डिजाइनर नीता लुल्ला अपने पति के साथ उनसे मिलने आई हुई थीं।

तीनो लिविंग रूम में बैठे बातों में मस्त थे औऱ मदिरापान चल रहा था। साथ ही दिव्या की नौकरानी अमृता भी बातचीत में हिस्सा ले रही थी। किसे पता था इसके चंद मिनटों बाद ऐसी दुर्घटना घट जाएगी रात के करीब 11 बज रहे थे। अमृता किचन में कुछ काम करने गईं, नीता अपने पति के साथ टीवी देखने में व्यस्त थीं।

इसी वक्त दिव्या कमरे की खिड़की की तरफ गईं और वहीं से तेज आवाज में अपनी नौकरानी से बातें कर रही थीं। दिव्या के लिविंग रूम में कोई बालकनी नहीं थी लेकिन इकलौती ऐसी खिड़की थी जिसमें ग्रिल नहीं थी। उसी खिड़की के नीचे पार्किंग की जगह थी जहां अकसर खई गाड़ियां खड़ी रउसी दिन वहां कोई गाड़ी नहीं खड़ी थी।

खिड़की पर खड़ी दिव्या ने मुड़ कर सही से खड़े होने की कोशिश कर रही थीं कि तभी उनका पैर फिसल गया। दिव्या सीधे नीचे जमीन पर जाकर गिरीं। 5वे माले से गिरने के कारण दिव्या पूरी तरह खून में लतपत थीं। उन्हें तुरंत ही कूपर अस्पताल ले जाया गया

लेकिन अफसोस कि तब तक देर हो चुकी थी। अस्पताल के एमर्जेंसी वार्ड में दिव्या ने दम तोड़ दिया पांच साल तक इंवेस्टीगेशन करने के बावजूद पुलिस को कोई ठोस वजह नहीं पता चली नतीजतन, पुलिस ने रिपोर्ट में नशे में बालकनी से गिरने को ही कारण बताया ये गुत्थी आजतक सुलझ नहीं पाई है कि दिव्या की मौत हत्या थी या आत्महत्या अगर वे दुखी थीं तो अपने लिए घर क्यों खरीदा? क्या वाकई उनके पति की कोई साजिश थी? जो भी हो, दिव्या सबके दिलों में आज भी बसती हैं...... 


READ MOREZingat Wish

Popular posts from this blog

शरीर गर्म रहना कारण इलाज Body heat problem hindi treatment

Body Temperature- मानव शरीर का सामान्य तापमान 98.6 Degrees (98.6°F (37°C)) होता है आज बताऊंगा sarir garam hona hatheli ka garam rehna body heat kam karne ke upay heat treatment in hindi language hath garam rehna hatheli garam hona khoon ki garmi ka ilaj in hindi hath pair garam rehna body temperature का जरूरत से अधिक या कम होना सामान्य बात नहीं आपके शरीर आपको सूचित करना चाहता है इससे समझे और टेम्परेचर सही करने की कोशिश करने की जरूरत है अधिक तापमान से अनिद्रा, आंखों और पेट में जलन, और कई अन्य अप्रिय रोग पैदा करता है। निधि धवन, सरोज सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में डायटेटिक्स के विभागाध्यक्ष हैं,उनके अनुसार " आप को अपने खानपान की आदतों को बदलना होगा तब अपने शरीर के तापमान को नियमित रखने में मदद मिलेगी शरीर में अतिरिक्त गर्मी पैदा होने के कारण होते है  sarir garam hona • रोग, बुखार और मस्तिष्क संबंधी बीमारियों। • असामान्य थायराइड गतिविधि है, जो चयापचय में वृद्धि का कारण बनता है और इसलिए अतिरिक्त गर्मी उत्प...

भारत की सबसे कामयाब 5 कारें क्यों की बंद ये है वजह

Popular cars in india with price भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्‍ट्री में कई ऐसी कामयाब कारें रहीं है जि‍न्‍होंने एक वक्‍त पर सड़कों पर राज कि‍या। लेकि‍न इन कारों को कंपनि‍यों की ओर से बंद कर दि‍या गया। इसमें कंपनि‍यों की स्‍ट्रैटजी, दूसरी कारों की सेल, एमि‍शन नॉर्म आदि‍ कारण शामि‍ल हैं।  हालांकि‍, ये कारें आज भी कुछ लोगों के पास हैं और यह सड़कों पर भी दि‍खाई दे जाती हैं। यहां हम आपको भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्‍ट्री की कुछ ऐसी ही सक्‍सेसफुल कारों के बारे में बता रहे हैं। ह्युंडई सेंट्रो   साउथ कोरि‍या की कार कंपनी ह्युंडई की सबसे पॉपुलर हैचबैक कार सेंट्रो रही। भारत में सेंट्रो का प्रोडक्‍शन 1998 में तमि‍लनाडु के श्रीपेरंबुदुर में शुरू कि‍या गया। एक वक्‍त पर इस कार का हैचबैक सेगमेंट पर पूरी तरह से कब्जा हो गया था। हालांकि‍, इस कार को अचानक कंपनी की ओर से 2014 में बंद कर दि‍या गया। लॉन्‍च होने से बंद होने तक कंपनी ने इसकी 13.60 लाख यूनि‍ट्स को बेचा। बंद होने की वजह: सेट्रों को बंद करने के पीछे दूसरी कारों जैसे एलि‍ट आई20 के लि‍ए कैपेसि‍टी को बनाना था। ऐसे में सेंट्रो को प्रोडक्‍शन...

अंजना ओम कश्यप सैलरी पति बॉयफ्रैंड के बारे में Anjana om kashyap income salary wiki

Anjana om kashyap biography in hindi -कहते हे काम कोई छोटा नहीं होता यही साबित कर के दिखाया अंजना ओम कश्यप Doordarshan आंखों देखी से अपने करियर की शुरुआत की  और फिर ज़ी न्यूज़, न्यूज़ 24 और स्टार न्यूज़ जैसे प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनलों में काम किया है... आजकल देश का प्रसिद्ध न्यूज़ चेंनल आजतक चैनल में Senior Editor and News Anchor. के रूप में काम करती ये पत्रकार Born: 12 June 1975 उम्र - लगभग 41 साल  Ranchi, झारखण्ड से राजनीतिक मुद्दों पर बहस अंजना कश्यप का पसंदीदा विषय है.सबसे anjana om kashyap income - 1 करोड़ रूपए सालाना + anjana om kashyap contact no - private  anjana om kashyap family background om kashyap ips delhi police - टीवी चैनल 'आज तक' की एंकर अंजना ओम कश्यप के आईपीएस पति मंगेश कश्यप आगे जरूर पढ़े  -   देश के 10 समाचार चेनल्स और उनके मालिकों की जानकारी anjana om kashyap salary - पर एप्पिसोड 8 लाख wiki mangesh kashyap om kashyap delhi police anjana om kashyap in sultan जाती Caste of Anjana Om Kashy...